बिहार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत स्टेट हेल्थ सोसाइटी बिहार ने कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के पदों पर भर्ती निकाली है. इस वैकेंसी के तहत 859 पदों पर CHO की भर्ती की जानी है। इसके बाबत आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 04 फरवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास B.Sc नर्सिंग और जनरल नर्स व मिडवाइफरी डिप्लोमा (GNM) का होना अनिवार्य है।
इस भर्ती के लिए 21 वर्ष से लेकर 42 वर्ष तक की आयु के पुरुष उम्मीदवार आवेदन के लिए योग्य हैं। वहीं, महिलाओं के लिए आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी गई है। वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष तक की छूट का प्रावधान है। उम्र की गिनती 01 जनवरी 2021 तक की आयु के आधार पर की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 15 जनवरी 2021 से होगी। वहीं ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 04 फरवरी 2021 है। साथ ही आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 04 फरवरी 2021।
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के आधार पर किया जाएगा। कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO)- 859 पद सैलरी- 25000 रुपये प्रति माह, साथ ही 15 हजार रुपये प्रति माह तक इंसेंटिव के तौर पर दिए जाएंगे। वहीं UR, BC, MBC और EWS वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा। साथ ही महिला और दिव्यांग और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये रखा गया है।
