बिहार विधानसभा चुनाव के बब्ब्त इस वक़्त की बड़ी खबर आ रही है, एलजेपी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने इस बात का एलान कर दिया है कि वह नीतीश कुमार के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। हालांकि चिराग ने अभी आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा नहीं की है, लेकिन मिली जानकारी ने यह कन्फर्म कर दिया है कि चिराग विधानसभा चुनाव में जेडीयू और हम के खिलाफ खड़े होंगे। चिराग ने यह फैसला देर रात लिया है।
सीट बंटवारे को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के अध्यक्ष चिराग पासवान पिछले कई दिनों से लगातार हमलावर हैं। चिराग ने इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी जोरदार हमला बोला था।वहीं, पार्टी की बैठक में LJP सांसदों ने मुख्यमंत्री नीतीश के कामों का विरोध किया था।साथ ही, लोक जनशक्ति पार्टी ने नीतीश कुमार के सात निश्चय पार्ट 2 को मानने से इनकार कर दिया है।
सूत्रों के अनुसार, चिराग पासवान ने आज रविवार को ही चिट्ठी लिखी है। पत्र में चिराग ने बिहार में सीटों बंटवारे को लेकर एनडीए गठबंधन में अब तक कोई भी बातचीत शुरू नहीं होने का मुद्दा उठाया। साथ ही उन्होंने इस संबंध में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और पीएम नरेंद्र मोदी से अब तक हुए पत्राचार की कॉपी भी भेजी थी।
